कोयलांचल अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यत्र बने सुरेंद्र
धनबाद . कोयलांचल अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र अग्रवाल निर्वाचित हुए. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा 23 नवंबर को की जायेगी. उपाध्यक्ष पद पर हेमंत कुमार ड्रोलिया एवं सुरेश कुमार खेतान, अजय अग्रवाल, प्रदीप कुमार रिटोलिया, पवन कुमार अग्रवाल, पवन कुमार केजरीवाल, सुभाष कुमार चौधरी, बसंत हेलीवाल, अजय कुमार गर्ग को निदेशक […]
धनबाद . कोयलांचल अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र अग्रवाल निर्वाचित हुए. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा 23 नवंबर को की जायेगी. उपाध्यक्ष पद पर हेमंत कुमार ड्रोलिया एवं सुरेश कुमार खेतान, अजय अग्रवाल, प्रदीप कुमार रिटोलिया, पवन कुमार अग्रवाल, पवन कुमार केजरीवाल, सुभाष कुमार चौधरी, बसंत हेलीवाल, अजय कुमार गर्ग को निदेशक बनाया गया है. को-ऑपरेटिव बैंक का चुनाव 23 नवंबर को होना था. 13 नवंबर को नामांकन व 16 नवंबर को नाम वापसी की तिथि थी. सर्वसम्मति से इस बार सुरेंद्र अग्रवाल को बैंक की बागडोर सौंपी गयी. बताते चलें कि दो अक्तूबर 2000 को कोयलांचल अरबन को-ऑपरेटिव बैंक की शुरुआत हुई. बैंक का डिपॉजिट 17 करोड़ व एडवांस 10 करोड़ है. बैंक की दो शाखा करकेंद व धनबाद काम कर रही है. कतरास में तीसरी शाखा का शुभारंभ जल्द होगा. कतरास रोड चेंबर अध्यक्ष दिनेश हेलीवाल ने नवनिर्वाचित कमेटी को बधाई दी.