नमो के हाथों को मजबूत करें : बिरंची
21 बोक 59-भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने किया जनसंपर्क अभियानप्रतिनिधि, बोकारो मैं वादा करने में विश्वास नहीं करता, कुछ कर दिखाने में विश्वास रखता हूं. स्लम क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है. इसके लिए मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में वोट देना होगा. स्थायी सरकार सिर्फ भाजपा ही दे सकती है. यह बातें भाजपा बोकारो […]
21 बोक 59-भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने किया जनसंपर्क अभियानप्रतिनिधि, बोकारो मैं वादा करने में विश्वास नहीं करता, कुछ कर दिखाने में विश्वास रखता हूं. स्लम क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है. इसके लिए मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में वोट देना होगा. स्थायी सरकार सिर्फ भाजपा ही दे सकती है. यह बातें भाजपा बोकारो विधानसभा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने कही. वह शुक्रवार को बोकारो विस के अलग- अलग क्षेत्र में जन संपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं से संबोधित करते हुए कही. श्री नारायण सेक्टर आठ राजेंद्र मोड़, सेक्टर चार झोपड़ी पट्टी, कुर्मीडीह सहित दर्जनों गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया. साथ ही मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मतदाता भाजपा में वोट देकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करे. अभियान में सुनील कुमार गोस्वामी, कमलेश राय, त्रिलोकी सिंह, ममता राजहंस, सुनील मोहन ठाकुर, आदित्य कुमार, सतीश शर्मा, विक्की, चंदन कुमार, रामाचंद्र राम, संतोषी कुमारी, पूजा देवी, सुनीता देवी, धनेश्वरी देवी आदि उपस्थित थे. बोकारो मोमिन वेलफेयर सोसाइटी का दौराबोकारो. बोकारो मोमिन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष युसुफ अंसारी, बेरोजगार संघ के केंद्रीय अध्यक्ष एमए अंसारी ने शुक्रवार को सिजुआ, झोपड़ो, मोहनडीह, सोनाबाद सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. इस दौरान मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण के पक्ष में वोट देने की अपील की. दौरा में सदर यासीन, उसमान अंसारी, डॉ गुलाम अंसारी, एनुल अंसारी, आजाद अंसारी, आजान अंसारी आदि शामिल थे.