प्लस टू विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
21 बोक 47 – जागरूकता अभियान में शामिल छात्र-छात्राएंकसमार. प्लस टू उच्च विद्यालय कसमार में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ. शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं से कहा : आप अपने माता-पिता को मतदान के लिए जरूर प्रेरित करें. प्राचार्य विजय नारायण पाठक ने कहा : लोकतंत्र की ताकत जनता के हाथ में ही है. अगर विद्यार्थी […]
21 बोक 47 – जागरूकता अभियान में शामिल छात्र-छात्राएंकसमार. प्लस टू उच्च विद्यालय कसमार में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ. शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं से कहा : आप अपने माता-पिता को मतदान के लिए जरूर प्रेरित करें. प्राचार्य विजय नारायण पाठक ने कहा : लोकतंत्र की ताकत जनता के हाथ में ही है. अगर विद्यार्थी वोट के महत्व को समझेंगे तो अपने माता-पिता को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे. मौके पर शिक्षक भालचंद पांडेय, सत्येंद्र कुमार, अवनीश कुमार झा आदि ने संबोधित किया. डॉ अजीत कुमार झा, रामबाबू शुक्ल, भीमनाथ गोस्वामी आदि मौजूद थे.