मतदाता जागरूकता गोष्ठी
21 बोक 56 – मतदाता जागरुकता रैली में शामिल छात्र-छात्राएंजैनामोड़. उवि टाड़बालीडीह में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता गोष्ठी हुई. स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रफ्फुलित एक्का ने कहा : लोकतत्र के महापर्व में हर मतदाता को अपनी भूमिका निभानी होगी. तभी एक बेहतर राज्य की परिकल्पना हम साकार कर सकते हैं. शिक्षक संजय कुमार झा ने कहा […]
21 बोक 56 – मतदाता जागरुकता रैली में शामिल छात्र-छात्राएंजैनामोड़. उवि टाड़बालीडीह में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता गोष्ठी हुई. स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रफ्फुलित एक्का ने कहा : लोकतत्र के महापर्व में हर मतदाता को अपनी भूमिका निभानी होगी. तभी एक बेहतर राज्य की परिकल्पना हम साकार कर सकते हैं. शिक्षक संजय कुमार झा ने कहा : मतदाता किसी प्रकार का लालच में आकर मतदान न करें. गोष्ठी को आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सरोज देवी, रोजगार सेवक नेवालाल सोरेन, हिमांशु सोरेन, शिक्षक विजय प्रसाद सिंह, शिक्षिका सुमन सिंह, सुष्मा कुमारी, अवधेश आदि ने संबोधित किया. इससे पूर्व स्कूल के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. मौके पर प्रीति, अमित सोरेन, तमन्ना, रिया, किरण, विजय, दिनेश कुमार, खुशबू, रानी, राजेश आदि मौजूद थे.