गोमिया में मतदाता जागरूकता रैली आज
गोमिया. गोमिया प्रखंड कार्यालय से 22 नवंबर के सुबह आठ बजे मतदाता जागरूकता रैली निकाली जायेगी. रैली ब्लॉक से गोमिया चौक होकर नेहरू उवि ग्राउंड जायेगी, जहां एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंह लोगों को मतदान की शपथ दिलायेंगे. बीडीओ कमलेश्वर नारायण व सीओ जेसी विनीत केरकेट्टा ने बताया कि रैली में शिक्षक, छात्र-छात्राएं, सेविकाएं, सहिया, सरकारी […]
गोमिया. गोमिया प्रखंड कार्यालय से 22 नवंबर के सुबह आठ बजे मतदाता जागरूकता रैली निकाली जायेगी. रैली ब्लॉक से गोमिया चौक होकर नेहरू उवि ग्राउंड जायेगी, जहां एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंह लोगों को मतदान की शपथ दिलायेंगे. बीडीओ कमलेश्वर नारायण व सीओ जेसी विनीत केरकेट्टा ने बताया कि रैली में शिक्षक, छात्र-छात्राएं, सेविकाएं, सहिया, सरकारी अधिकारी-कर्मचारी व आम लोगों भाग लेंगे.