एसपी ने किया क्लस्टरों का निरीक्षण

गोमिया. बोकारो एसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को गोमिया व महुआटांड़ थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित मतदान केंद्रों व क्लस्टरों का निरीक्षण किया. सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. बूथों में आवागमन व रास्ते की जानकारी ली. पुलिस को एहतियात बरतने का निर्देश दिया. मौके पर बेरमो एसडीपीओ मनोज कुमार राय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 9:02 PM

गोमिया. बोकारो एसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को गोमिया व महुआटांड़ थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित मतदान केंद्रों व क्लस्टरों का निरीक्षण किया. सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. बूथों में आवागमन व रास्ते की जानकारी ली. पुलिस को एहतियात बरतने का निर्देश दिया. मौके पर बेरमो एसडीपीओ मनोज कुमार राय, गोमिया थानेदार वीरेंद्र कुमार राम, ललपनिया प्रभारी ललित प्रसाद आदि मौजूद थे. योगेंद्र महतो ने किया दौरा गोमिया. गोमिया से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो ने शुक्रवार को होसिर, देवीपुर, मियांबांध, केवट टोला, बगिया टोला, सब्दी, तुलबुल, जमकडीह, चैलियाटांड़, भोलाडीह, मेरालघुटू, पिंडरा, हरदियामो, बिरहोरटंड़ा आदि गांवों का दौरा किया. ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. श्री महतो ने गोमिया के विकास के लिए लोगों से झामुमो को वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बदलाव से ही गोमिया का विकास होगा. दौरा में रसूल बख्श, प्रखंड अध्यक्ष इंद्र नाथ महतो, मुमताज, संतोष साव, सुभाष साव, तुलसी महतो, तेजलाल महतो आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version