-हड़ताल को लेकर आज दिल्ली मंे बैठक
धनबाद . कोल इंडिया में 24 नवंबर को प्रस्तावित हड़ताल को लेकर कोल मंत्रालय ने शनिवार को दिल्ली में बैठक बुलायी है. बैठक में कोल मंत्री पीयूष गोयल नहीं रहेंगे. कोल सचिव अनिल स्वरूप रहेंगे या नहीं यह भी तय नहीं है. बैठक में हड़ताल का आह्वान करने वाले मजदूर संगठन इंटक के एसक्यू जामा, […]
धनबाद . कोल इंडिया में 24 नवंबर को प्रस्तावित हड़ताल को लेकर कोल मंत्रालय ने शनिवार को दिल्ली में बैठक बुलायी है. बैठक में कोल मंत्री पीयूष गोयल नहीं रहेंगे. कोल सचिव अनिल स्वरूप रहेंगे या नहीं यह भी तय नहीं है. बैठक में हड़ताल का आह्वान करने वाले मजदूर संगठन इंटक के एसक्यू जामा, सीटू के डीडी रामानंदन, एटक के आरसी सिंह और एचएमएस के नत्थूलाल पांडेय शामिल होंगे. श्री जामा ने कहा कि जब-तक सरकार कोयला खदान (विशेष प्रावधान) अध्यादेश 2014 वापस नहीं लेती, हम हड़ताल वापस नहीं लेंगे. हड़ताल होगी. रामानंदन ने कहा हड़ताल बिना शर्त वापस नहीं होगी.