नामांकन के पूर्व मंदिरों में पूजा करते रहे फूलचंद
धनबाद. सिंदरी के भाजपा प्रत्याशी फूलचंद मंडल सुबह से ही सांसद पीएन सिंह के साथ रहे. सांसद श्री सिंह दोपहर को श्री मंडल के बरवाअड्डा स्थित आवास पहुंचे और श्री मंडल के सिंबोसिस पब्लिक स्कूल, बरवाअड्डा परिसर से 12.30 बजे उनका काफिला नामांकन के लिए निकला. पौने दो बजे समाहरणालय परिसर पहुंचे. नामांकन के दौरान […]
धनबाद. सिंदरी के भाजपा प्रत्याशी फूलचंद मंडल सुबह से ही सांसद पीएन सिंह के साथ रहे. सांसद श्री सिंह दोपहर को श्री मंडल के बरवाअड्डा स्थित आवास पहुंचे और श्री मंडल के सिंबोसिस पब्लिक स्कूल, बरवाअड्डा परिसर से 12.30 बजे उनका काफिला नामांकन के लिए निकला. पौने दो बजे समाहरणालय परिसर पहुंचे. नामांकन के दौरान श्री मंडल के साथ उनके पुत्र एवं जिला परिषद अध्यक्ष के पति धरनीधर मंडल, प्रतिनिधि मोहन कुम्हार, राधू रजवार समेत पांच लोग थे. इससे पहले सुबह श्री मंडल जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर गये. वहां से पुराना बाजार स्थित काली मंदिर एवं बजरंग बली मंदिर में पूजा की. गांव के बजरंग बली के मंदिर, हरि मंदिर एवं दुर्गा मंदिर में पूजा फिर अपने घर में पूर्वजों की तसवीर को प्रणाम किया और दही खाने के बाद घर से निकले. उनके साथ भीड़ थी, जिसे रणधीर वर्मा चौक पर ही रोक दिया गया. माकपा ने निकाला जुलूस सीपीएम प्रत्याशी के नामांकन के लिए पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात आयी थी. उन्होंने पार्टी कार्यालय में सभी प्रत्याशियों से बात की फिर उन्हें नामांकन करने के लिए विदा किया. उनके साथ नामांकन कक्ष तक प्रदेश अध्यक्ष गोपी कांत बक्शी गये और वापस भी उनके साथ ही हुए. भाकपा (माले) प्रत्याशियों क्रमश: सुबल दास एवं नागेंद्र कुमार का नामांकन पत्र भराते वक्त पार्टी के शुभेंदु सेन, उपेंद्र सिंह सहित अन्य नेता मौजूद थे. इसके पहले