भाजपा के बागी शरद पहुंचे पार्टी कार्यालय
सिंदरी. भाजपा के बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी शरद दुदानी सिंदरी भाजपा कार्यालय पहुंचकर भाजपाइयों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि सिंदरी की जर्जर सड़कें, अस्पताल विहीन शहर व शिक्षा से वंचित बच्चे निवर्तमान विधायक फूलचंद मंडल की पोल खोल रहे हैं. श्री दुदानी शहरपुरा बाजार के प्रमुख व्यवसायियों से […]
सिंदरी. भाजपा के बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी शरद दुदानी सिंदरी भाजपा कार्यालय पहुंचकर भाजपाइयों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि सिंदरी की जर्जर सड़कें, अस्पताल विहीन शहर व शिक्षा से वंचित बच्चे निवर्तमान विधायक फूलचंद मंडल की पोल खोल रहे हैं. श्री दुदानी शहरपुरा बाजार के प्रमुख व्यवसायियों से मिले. शरद दुदानी के भाजपा कार्यालय पहुंचते ही भाजपाई भौंचक रह गये. निर्वतमान विधायक फूलचंद मंडल के समर्थक सचेत हो गये. उनके कान खड़े हो गये.