साथ दें हम आपकी समस्या सुलझायेंगे : राज सिन्हा
तसवीरप्रतीक कीधनबाद. मारवाड़ी महिला समिति धनबाद द्वारा ग्रेवाल कॉलोनी में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा उम्मीदवार राज सिन्हा को अपनी समस्या से अवगत कराने के लिए आमंत्रित किया था. समिति की सदस्यों ने श्री सिन्हा से कहा हमारे कोयलांचल में सबसे पहले महिलाओं की सुरक्षा की बात होनी चाहिए. साथ ही जहां तहां […]
तसवीरप्रतीक कीधनबाद. मारवाड़ी महिला समिति धनबाद द्वारा ग्रेवाल कॉलोनी में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा उम्मीदवार राज सिन्हा को अपनी समस्या से अवगत कराने के लिए आमंत्रित किया था. समिति की सदस्यों ने श्री सिन्हा से कहा हमारे कोयलांचल में सबसे पहले महिलाओं की सुरक्षा की बात होनी चाहिए. साथ ही जहां तहां पड़ी गंदगी के कारण लोग बीमारियों के चपेट में आते हैं. कचरा जमा न हो इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. श्री सिन्हा ने सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप हमारा साथ दें, हम आपकी समस्या सुलझायेंगे. झारखंड गठन के 14 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं आयी है. यहां स्थायी सरकार की जरूरत है. मातृ शक्ति से अपील है कि खुद भी मतदान करें औरों को मतदान के लिए प्रेरित करें. मौके पर समिति की जिलाध्यक्ष संतोष मोर, सचिव किरण गोयनका, कोषाध्यक्ष संजू डालमिया, पूर्व प्रादेशिक अध्यक्ष निर्मला तुलस्यान, पूर्व जिलाध्यक्ष विमला बंसल सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थीं.