प्रतिभा खोज परीक्षा में नावेरिया अव्वल
धनबाद. धनबाद सिटी स्कूल में शुक्रवार को टीआइटी की प्रतिभा खोज परीक्षा हुई. परीक्षा में बड़ी संख्या में बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षा के आधार पर प्रथम पुरस्कार नावेरिया फातिमा, द्वितीय पुरस्कार मो. ओसामा नियाज तथा तथा तृतीय पुरस्कार सलीत अहरम को मिला. मौके पर टीके सिन्हा ने जहां विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया. […]
धनबाद. धनबाद सिटी स्कूल में शुक्रवार को टीआइटी की प्रतिभा खोज परीक्षा हुई. परीक्षा में बड़ी संख्या में बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षा के आधार पर प्रथम पुरस्कार नावेरिया फातिमा, द्वितीय पुरस्कार मो. ओसामा नियाज तथा तथा तृतीय पुरस्कार सलीत अहरम को मिला. मौके पर टीके सिन्हा ने जहां विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया. मौके पर आयोजक द्वारा शॉल ओढ़ा कर प्राचार्य टीके सिन्हा को सम्मानित किया गया.