पूजा के काफिले की कार क्षतिग्रस्त

फोटो मेल में गोविंदपुर. बगोदर की कांग्रेस प्रत्याशी पूजा चटर्जी के काफिले में शामिल एक कार शुक्रवार दोपहर जीटी रोड पर रतनपुर में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. निसान माइक्रा कार (जेएच10एएल- 6105)पिछला टायर के बर्स्ट होने की वजह से कार खड़े डंपर से टकरा गयी. फलत: कार क्षतिग्रस्त हो गयी. कार पर सवार पूजा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 11:02 PM

फोटो मेल में गोविंदपुर. बगोदर की कांग्रेस प्रत्याशी पूजा चटर्जी के काफिले में शामिल एक कार शुक्रवार दोपहर जीटी रोड पर रतनपुर में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. निसान माइक्रा कार (जेएच10एएल- 6105)पिछला टायर के बर्स्ट होने की वजह से कार खड़े डंपर से टकरा गयी. फलत: कार क्षतिग्रस्त हो गयी. कार पर सवार पूजा की मां मिता चटर्जी, चालक मो चांद तथा मो साजिद व अविनाश् पांडेय मामूली रूप से चोटिल हो गये. संयोगवश पूजा चटर्जी दूसरे वाहन पर सवार थी. टिकट मिलने के बाद नौ गाडि़यों के काफिले के साथ पूजा चटर्जी पहली बार निरसा से बगोदर जा रही थी. वहां कांग्रेसियों के साथ उनकी बैठक थी. अपने घर से निरसा चौक तक पूजा चटर्जी इसी कार में थी. उसके बाद वह दूसरे वाहन में आ गयी थी.

Next Article

Exit mobile version