लखीमाता में एनसीडी सेल का शिविर

फोटो : धनबाद में धनबाद/मुगमा. लखीमाता कोलियरी में इसीएल की सीएसआर व जिला एनसीडी सेल की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से मुगमा एरिया की सीएमओ डॉ मंजुला सिंह, डॉ पी कुमार व जिला एनसीडी के नोडल पदाधिकारी व यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जयंत कुमार मौजूद थे. शिविर में 113 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 11:02 PM

फोटो : धनबाद में धनबाद/मुगमा. लखीमाता कोलियरी में इसीएल की सीएसआर व जिला एनसीडी सेल की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से मुगमा एरिया की सीएमओ डॉ मंजुला सिंह, डॉ पी कुमार व जिला एनसीडी के नोडल पदाधिकारी व यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जयंत कुमार मौजूद थे. शिविर में 113 लोगों की बीपी व शूगर की जांच की गयी. जरूरतमंद को दवाएं भी दी गयी. डॉ मंजुला सिंह ने बताया कि रोग सुबह टहलें, संतुलित आहार खायें. मैदा से बनी चीजों के साथ तैलीय भोजन से बचें. तनाव नहीं लें. डॉ कुमार ने भी कई जानकारियां दी. हीरापुर में दमा जांच हीरापुर पुलिस लाइन स्थित एक मेडिकल दुकान में सिपला कंपनी की ओर से दमा जांच शिविर का आयोजन किया गया. सेंट्रल अस्पताल के पूर्व वरीय चिकित्सक डॉ वीके सिन्हा ने 24 लोगों की जांच की. इस दौरान उन्होंने कई सला दिये. मरीजों को स्पाइरोमेट्री व पीक फ्लो मशीन से जांच की गयी. मौके पर सिपला के चिन्मय पांडा मौजूद थे. बॉक्स मतदाता जागरूकता सह स्वास्थ्य शिविर मतदाता जागरूकता सह राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की ओर से पांडरपाला में स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया गया. मुख्य रुप से मिशन के नोडल व जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ बीके गोस्वामी मौजूद थे. इस दौरान 124 मरीजों की जांच सदर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ सुरेंद्र प्रसाद, डॉ पूनम सिंह ने की. इस दौरान मतदाताओं को जागरूक भी किया गया. शिविर में आये लोगों ने प्रतिज्ञा पत्र पर साइन भी किया. 24 नवंबर को रेलवे स्टेशन के छाई गद्दा के पास शिविर लगेगा.

Next Article

Exit mobile version