होमियोपैथ का 52 हजार करोड़ कारोबार का अनुमान : डॉ पियाली

धनबाद में खुला डॉ बत्रा क्लिनिकफोटो : प्रेस वार्ता में चिकित्सकधनबाद. आने वाले समय में देश में होमियोपैथ के 52 हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान है. होमियोपैथ का क्षेत्र भी काफी बड़ा है. इस पद्धति को ऊंचाई दे रहा डॉ बत्रा पॉजिटिव हेल्थ क्लिनिक. धनबाद में पहली व झारखंड में यहां दूसरी शाखा खोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 11:02 PM

धनबाद में खुला डॉ बत्रा क्लिनिकफोटो : प्रेस वार्ता में चिकित्सकधनबाद. आने वाले समय में देश में होमियोपैथ के 52 हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान है. होमियोपैथ का क्षेत्र भी काफी बड़ा है. इस पद्धति को ऊंचाई दे रहा डॉ बत्रा पॉजिटिव हेल्थ क्लिनिक. धनबाद में पहली व झारखंड में यहां दूसरी शाखा खोली गयी है. इस क्लिनिक से यहां के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. ये बातें कोलकाता से आयी क्लिनिक की डॉ पियाली साह ने प्रेस वार्ता में कही. बताया कि मेडिसिन होमियोपैथ के लिए पद्मश्री प्राप्त डॉ मुकेश बत्रा इसके सर्वेसर्वा हैं. 1982 में मुंबई में स्थापना की गयी थी. वर्तमान में 89 शहरों में 169 क्लिनिक चल रहे हैं. हमारे यहां श्वास रोग, बालों का झड़ना, सोरियोसिस, एलर्जी, सफेद दाग, त्वचा संबंधी रोग आदि का उपचार किया जायेगा. हमारे साइबर क्लिनिकों को प्रतिवर्ष 4.5 लाख रोगियों को ऑनलाइन परामर्श देने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड के 2004 तथा 2005 के संस्करण में शामिल किया गया है. मौके पर डॉ अभिषेक नंदी व क्लिनिक के पदाधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version