दुकान कब्जा करने का आरोप
वरीय संवाददाताधनबाद : नया बाजार कबाड़ी पट्टी निवासी शाहिद फिरोज ने दुकान का ताला तोड़ कर कब्जा करने का आरोप लगाया है. फिरोज का कहना है कि दुकान कब्जा कर ली गयी और अब उसे धमकी दी जा रही है. फिरोज ने बैंकमोड़ थाना में मंजूर अहमद उर्फ लालबाबू उनके बेटे मो मासूम, मो शमशाद,महफूज […]
वरीय संवाददाताधनबाद : नया बाजार कबाड़ी पट्टी निवासी शाहिद फिरोज ने दुकान का ताला तोड़ कर कब्जा करने का आरोप लगाया है. फिरोज का कहना है कि दुकान कब्जा कर ली गयी और अब उसे धमकी दी जा रही है. फिरोज ने बैंकमोड़ थाना में मंजूर अहमद उर्फ लालबाबू उनके बेटे मो मासूम, मो शमशाद,महफूज व उनके बेटे नाशु अहमद व दानिश के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शादी की नीयत से नाबालिग को भगाया धनबाद. सरायढेला भूईंफोड़ वृंदावन कॉलोनी से शादी की नीयत से नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का आरोप लोहापट्टी कोलियरी के तीन युवकों पर लगाया गया है. थाना में दिये आवेदन में कहा गया है कि नाबालिग को चेन्नई में रखा गया है. नाबालिग ने फोन कर पिता को इसकी जानकारी दी है. सरायढेला थाना में पहले नाबालिग की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया गया था. नाबालिग के फोन के बाद पिता की शिकायत पर लोहापट्टी कोलियरी निवासी हरि मोदी उसके दोस्त टहला व हुलास मोदी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.