सीबीएसइ वुशू में सेंट जेवियर्स का उम्दा प्रदर्शन
स्कूल में सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित धनबाद. सीबीएसइ नेशनल वुशू चैंपियनशिप में एक स्वर्ण समेत तीन पदक जीतने पर शुक्रवार को सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को सम्मानित किया गया. मौके पर स्कूल के प्राचार्य रवि प्रकाश तिवारी ने कहा कि इस जीत के जरिये इन छात्र-छात्राओं ने अपने साथ-साथ स्कूल का […]
स्कूल में सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित धनबाद. सीबीएसइ नेशनल वुशू चैंपियनशिप में एक स्वर्ण समेत तीन पदक जीतने पर शुक्रवार को सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को सम्मानित किया गया. मौके पर स्कूल के प्राचार्य रवि प्रकाश तिवारी ने कहा कि इस जीत के जरिये इन छात्र-छात्राओं ने अपने साथ-साथ स्कूल का मान बढ़ाया है. प्रतियोगिता का आयोजन 14-17 नवंबर तक मेरठ के गॉडविन पब्लिक स्कूल में किया गया था. इसमें अंडर 14 के 30 किलोग्राम वर्ग में उदित रवि गोप ने स्वर्ण पदक, अंडर 14 के 50 किलोग्राम वर्ग में शशिभूषण सोरेन ने कांस्य पदक तथा अंडर 19 के 45 किलोग्राम वर्ग में सूरज देव यादव ने कांस्य पदक हासिल किया. स्कूल के खिलाडि़यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन में खेल विभागाध्यक्ष सत्यम कुमार राय, कोच पिंकी सिंह एवं मैनेजर इंद्रजीत कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा.