पीएमसीएच के कर्मियों ने किया हंगामा
धनबाद: पीएमसीएच में बनने वाले वृद्ध वार्ड को लेकर संवेदक के खिलाफ कर्मचारियों ने शुक्रवार को हंगामा किया. अधीक्षक डॉ के विश्वास के पास जाकर इसका विरोध किया. गुस्साये कर्मचारियों ने वृद्ध वार्ड के बाहर ताला भी जड़ दिया. इसके बाद अधीक्षक ने कर्मचारियों के साथ बैठक कर मामले को शांत कराया. कहा कि काम […]
धनबाद: पीएमसीएच में बनने वाले वृद्ध वार्ड को लेकर संवेदक के खिलाफ कर्मचारियों ने शुक्रवार को हंगामा किया. अधीक्षक डॉ के विश्वास के पास जाकर इसका विरोध किया. गुस्साये कर्मचारियों ने वृद्ध वार्ड के बाहर ताला भी जड़ दिया. इसके बाद अधीक्षक ने कर्मचारियों के साथ बैठक कर मामले को शांत कराया. कहा कि काम अभी पूरा नहीं हुआ है, इस कारण बिल पास नहीं किया जायेगा. इसके बाद कर्मचारी शांत हुए.
एनसीडी सेल ने दिये पौने दो करोड़
पीएमसीएच में वृद्ध वार्ड, एनआइसीयू सहित कई महत्वपूर्ण सेंटर खोलने के लिए जिला नन कम्युनिकेबल डिजीज ने पौने दो करोड़ रुपये दिये हैं. करीब दो डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद जैसे-तैसे काम शुरू कराया गया. कर्मचारियों का कहना था कि अस्पताल के कमरे को ही वृद्ध वार्ड के लिए चुना गया. इसमें मामूली रंगरोगन करना था, लेकिन इसमें लाखों का बिल थमा दिया गया था. जिसे पास नहीं किया जा सकता था.
वृद्ध वार्ड अधूरा है, ऐसे में बिल पास करने की बात हो नहीं सकती है. इस संबंध में कर्मचारी मुझसे मिले, संवेदक को आदेश दिया गया है.
डॉ के विश्वास, अधीक्षक.