इंडिया को हेल्दी बनाने के लिए सीबीएसइ की पहल

धनबाद: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने अब इंडिया को हेल्दी बनाने के लिए नयी पहल शुरू की है. इसके लिए बोर्ड ने हेल्दी इंडिया के नाम से अपने वेबसाइट पर एक लिंक भी रखा है. इस लिंक में हेल्दी रहने के कई हेल्थ टिप्स कई वीडियो भी दिये गये हैं. बोर्ड ने अपना फोकस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

धनबाद: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने अब इंडिया को हेल्दी बनाने के लिए नयी पहल शुरू की है. इसके लिए बोर्ड ने हेल्दी इंडिया के नाम से अपने वेबसाइट पर एक लिंक भी रखा है. इस लिंक में हेल्दी रहने के कई हेल्थ टिप्स कई वीडियो भी दिये गये हैं. बोर्ड ने अपना फोकस बच्चों में स्मोकिंग व टोबैको की लत छुड़ाने पर किया है. इसमें बच्चों को खेल-खेल में बीमारियों से बचाव के लिए कुछ गेम्स भी दिये गये हैं. इस वेबसाइट का संचालन पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया और स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है.

फास्ट फूड से रहें दूर : हेल्दी इंडिया में बच्चों के लिए कई तरह के गेम्स भी दिये गये हैं. इसमें बच्चों को खेल-खेल में फास्ट फूड छोड़ने की सीख दी जाती है. गेम्स दो तरह के हैं. इसमें एक तो हेल्दी फूड को प्रोमोट करना हैं एवं दूसरा बैलेंस डाइट पर बच्चों को आकर्षित करना है. दोनों तरह के गेम्स में बच्चों को हेल्दी रखने की सलाह दी गयी है.

बचाव की जानकारी भी : वेबसाइट में कई बीमारियों से बचाव की भी जानकारी दी गयी है. डायबटीज, कैंसर, ओबेसिटी, हर्ट डिजीज, ओरल हेल्थ लंग डिजीज आदि की जानकारी दी गयी है. खासकर इनमें ज्यादातर लाइफस्टाइल डिजीज हैं. इसमें बच्चों को लाइफस्टाइल में सुधार करने एवं पोषक तत्वों से भरपूर भोजन लेने की सलाह दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version