profilePicture

शहर के दो कॉलेजों ने खड़े किये हाथ

धनबाद: पीके राय कॉलेज धनबाद, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में जैक द्वारा संचालित ग्यारहवीं की इंटर्नल परीक्षा नहीं होगी. इंटर की आंतरिक परीक्षा तथा स्नातक पार्ट टू की परीक्षा की तिथि लड़ गयी है. इसी वजह से कॉलेजों को यह निर्णय लेना पड़ा है. इस मामले में दोनों ही कॉलेज जैक से गुहार लगा चुके हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

धनबाद: पीके राय कॉलेज धनबाद, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में जैक द्वारा संचालित ग्यारहवीं की इंटर्नल परीक्षा नहीं होगी. इंटर की आंतरिक परीक्षा तथा स्नातक पार्ट टू की परीक्षा की तिथि लड़ गयी है. इसी वजह से कॉलेजों को यह निर्णय लेना पड़ा है. इस मामले में दोनों ही कॉलेज जैक से गुहार लगा चुके हैं कि स्नातक पार्ट-टू परीक्षा अवधि में उनके पास ग्यारहवीं की परीक्षा लेने की क्षमता नहीं है, लेकिन जैक है कि चुप्पी साधे हुए है. इस मामले में न जैक हिलने को तैयार है न विभावि.

क्या है लोचा : स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा 27 जून से 19 जुलाई तक चलेगी. जबकि 11वीं की 5 जुलाई से 11 जुलाई तक होनी है. 5 से लेकर 9 जुलाई तक दोनों की परीक्षा भिड़ जा रही है. इन तिथियों में दोनों की दो-दो पाली में एक साथ परीक्षा होनी है.

हाल कॉलेजों का : पीके राय कॉलेज की परीक्षा लेने की क्षमता अधिकतम 1500 परीक्षार्थियों की है, जबकि अगर पांच जुलाई से स्नातक पार्ट टू तथा 11 वीं की परीक्षा साथ-साथ हुई तो परीक्षार्थी होंगे 4500 के लगभग. ऐसे में एक बेंच पर तीन तो क्या पांच परीक्षार्थियों को बैठाने पर भी समाधान नहीं होने वाला. कॉलेज के पास इतनी संख्या में परीक्षा लेने के लिए हैंड भी नहीं है. यही स्थिति एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की भी है. यहां भी दोनों परीक्षा साथ लेने पर तिगुना छात्राएं होती हैं.

Next Article

Exit mobile version