बाघमारा मंे ढुल्लू हराओ पार्टी की हवा है इस हवा में कोई फेक्टर नही है-ओ़पी लाल

बाघमारा: बाघमारा में महा गठबंधन के तहत कांग्रेस,जदयू और राजद के संयुक्त प्रत्यासी जलेष्वर महतो है लेकिन बाघमारा विधानसभा मंे इस पार्टी का नाम ढुल्लू हराओ पार्टी के रुप में कार्य कर रही है और इसके संयोजक ओपी लाल,अध्यक्ष जलेष्वर महतो और सचिव राजद नेता बैजनाथ यादव उक्त बाते बाघमारा के पूर्व विधायक ओपी लाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 8:02 PM

बाघमारा: बाघमारा में महा गठबंधन के तहत कांग्रेस,जदयू और राजद के संयुक्त प्रत्यासी जलेष्वर महतो है लेकिन बाघमारा विधानसभा मंे इस पार्टी का नाम ढुल्लू हराओ पार्टी के रुप में कार्य कर रही है और इसके संयोजक ओपी लाल,अध्यक्ष जलेष्वर महतो और सचिव राजद नेता बैजनाथ यादव उक्त बाते बाघमारा के पूर्व विधायक ओपी लाल ने पत्रकारांे से कही़उन्होने कहा कि इस गठबंधन को बाघमारा विधानसभा में व्यापक समर्थन मिल रहा है और हर सभा मंे लोग जुड़ रहे है इस बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में मोदी की लहर नही ब्लकि जनता ढुल्लू महतो हटाओ लहर बनाई हुई है इसी के तहत मतदाता एक दुसरे के जागरुकता कर रहे है कि हमे झारखंड की नही पहले अपने विधानसभा अपने गांव के बारे मंे सोचना है़मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष लगनदेव यादव,मिश्री लाल,डॉ अम्बिका प्र सिंह,जगदीष सिंह,तेजबहादुर सिंह,अषोक ठाक्कर,गिरधारी ठाकुर,हरिपद महतो,धनेष्वर ठाकुर,बिमलेष चौवे आदि थे़ फोटो पत्रकारो से बात करते पूर्व विधायक ओपी लाल एवं उनके समर्थक

Next Article

Exit mobile version