झारखंड कंबाइंड इंजीनियरिंग एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (जेसीइसीइबी) द्वारा राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक में नामांकन के लिए थर्ड राउंड की काउंसेलिंग से पहले च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. 27 अगस्त को मेरिट लिस्ट जारी होगी. इसमें शामिल छात्र संस्थान में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराकर 28 अगस्त से चार सितंबर तक नामांकन ले सकते हैं. जेसीइसीइबी ने राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में थर्ड राउंड की काउंसेलिंग के लिए विभागवार रिक्त सीटों की सूची जारी कर दी है. बीआइटी सिंदरी में सेकेंड राउंड की काउंसेलिंग के लिए 194 सीटें रिक्त हैं. इसमें सामान्य श्रेणी की 81 सीटें हैं. पहले राउंड की काउंसेलिंग में बीआइटी सिंदरी में 809 सीटों पर नामांकन हुआ है. जबकि दूसरे राउंड की काउंसेलिंग में 112 छात्रों ने नामांकन लिया है. दो राउंड की काउंसेलिंग के बाद अबतक कुल 921 नामांकन लिया गया है.
सीएस साइबर सिक्योरिटी में सबसे अधिक 21 सीट रिक्त :
बीआइटी सिंदरी के सभी 11 ब्रांच में कुल 1115 सीटें हैं. सबसे अधिक कंप्यूटर साइंस (साइबर सिक्योरिटी) में 27 सीटें रिक्त हैं. केमिकल इंजीनियरिंग में 21, सिविल में 19, कंप्यूटर साइंस में 19, इलेक्ट्रिकल में 19, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में 17, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 23, मैकेनिकल में 20, मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग सात, माइनिंग में आठ और प्रोडक्शन में 14 सीटें रिक्त हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है