कांग्रेस कहने में नहीं, करने में विश्वास करती है: जयराम

बरवाअड्डा़ कांग्रेस कहने में नहीं करने में विश्वास करती है, जो लोग दल बदल कर जनता के बीच आते हंै, उसके पीछे अपना स्वार्थ होता है़ ये बातें सिंदरी के कांग्रेस प्रत्याशी जयराम सिंह यादव ने कही. शनिवार को बरवाअड्डा क्षेत्र के लोहारबरवा, चरकपत्थर, मुर्राडीह, जयनगर, नवाटांड़, नगरकियारी, भंडारीडीह आदि गांवों का दौरा के क्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 9:02 PM

बरवाअड्डा़ कांग्रेस कहने में नहीं करने में विश्वास करती है, जो लोग दल बदल कर जनता के बीच आते हंै, उसके पीछे अपना स्वार्थ होता है़ ये बातें सिंदरी के कांग्रेस प्रत्याशी जयराम सिंह यादव ने कही. शनिवार को बरवाअड्डा क्षेत्र के लोहारबरवा, चरकपत्थर, मुर्राडीह, जयनगर, नवाटांड़, नगरकियारी, भंडारीडीह आदि गांवों का दौरा के क्रम में जनता से कहा कि कहीं विकास नहीं दिख रहा है. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ दौरा में जिला सचिव सरफुद्दीन अंसारी, डीसी चौधरी, सुबोध राय, हजरत अली, उषा देवी, अशरफ अंसारी, मुकेश दास, गोपाल रविदास, अजीत दास, संतोष कुमार आदि शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version