दक्षिणी टुंडी में मथुरा की पदयात्रा
दक्षिणी टुंडी में मथुरा की पदयात्रादक्षिणी टुंडी. झामुमो ने अपनी सीट बचाने में पूरी ताक झोंक दी है. शनिवार को विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने मझलीटांड़, बरवाडीह, ओझाडीह, बरवाटांड़, कटनिया आदि जगहों पर पदयात्रा की. इसके अलावा टुंडी के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क के बाद कलाली मोड़, आसनडाबर में बैठक की, जिसमें कई लोग झामुमो […]
दक्षिणी टुंडी में मथुरा की पदयात्रादक्षिणी टुंडी. झामुमो ने अपनी सीट बचाने में पूरी ताक झोंक दी है. शनिवार को विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने मझलीटांड़, बरवाडीह, ओझाडीह, बरवाटांड़, कटनिया आदि जगहों पर पदयात्रा की. इसके अलावा टुंडी के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क के बाद कलाली मोड़, आसनडाबर में बैठक की, जिसमें कई लोग झामुमो में शामिल हुए. शामिल लोगों में डेगन सिंह, पकु मोहली, शंकर मोहली आदि हैं. मौके पर जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, प्रभुनाथ महतो,देबू महतो, कामेश्वर सिंह, फूलचंद किस्कू, गुड्डू सिंह, बाबा मस्तान मनीर, छोटू अंसारी, भुट्टू, अधीर, गिरीश, दीपक आदि मौजूद थे.