भाजपा की बूथ स्तरीय बैठक

पिंड्राजोेरा. व्यक्ति से पार्टी नहीं होता है, बल्कि व्यक्ति की पहचान पार्टी से होती है. झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा का कमल निशान है और वही इसका पहचान है. उक्त बातें शनिवार को पिंड्राजोरा जोन की बैठक में बोकारो विधानसभा चुनाव प्रभारी सुधांशु भूषण ने कही. कहा : जबतक बूथ मजबुत नहीं होगा, तब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 9:02 PM

पिंड्राजोेरा. व्यक्ति से पार्टी नहीं होता है, बल्कि व्यक्ति की पहचान पार्टी से होती है. झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा का कमल निशान है और वही इसका पहचान है. उक्त बातें शनिवार को पिंड्राजोरा जोन की बैठक में बोकारो विधानसभा चुनाव प्रभारी सुधांशु भूषण ने कही. कहा : जबतक बूथ मजबुत नहीं होगा, तब तक सही अनुपात में मतदान होना नामुमकिन है. झारखंड में भी स्थायी सरकार के लिए यहां के मतदाता भाजपा के पक्ष में मतदान करें. मौके पर दिलीप चौबे, मुखिया गोराचांद महतो, उपमुखिया भागीरथ महतो, धर्मेंद्र माहाथा, मथुरा मंडल, राजीव चौबे, सुनील महतो, विपिन प्रमाणिक, अवनीकांत माहथा, रघुवीर टुडू, अमृत बाउरी, गणेश तिवारी, विष्णु महतो, अर्जुन महतो, सुदर्शन सिंह, करम चांद गोप, मनसू महतो, सत्यनारायण हेंब्रम, सोहराय मांझी, राजेश महतो, अजय पांडेय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version