हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक परामर्श आज

बोकारो. सीने में दर्द, बाई-पास, सर्जरी, ओपन हार्ट सर्जरी, तथा हृदय रोग आदि संबंधी रोगियों के लिए सिटी सेंटर स्थित एचइ-16 मकान संख्या हेल्थ केयर सेंटर में 23 नवंबर को चिकित्सक परामर्श का आयोजन किया गया है. इसमें रोगियों को परामर्श देने के लिए अपोलो ग्लेनईगल्स ओपीडी के विश्वप्रख्यात चिकित्सक डॉ शुशांन मुखर्जी व डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 9:02 PM

बोकारो. सीने में दर्द, बाई-पास, सर्जरी, ओपन हार्ट सर्जरी, तथा हृदय रोग आदि संबंधी रोगियों के लिए सिटी सेंटर स्थित एचइ-16 मकान संख्या हेल्थ केयर सेंटर में 23 नवंबर को चिकित्सक परामर्श का आयोजन किया गया है. इसमें रोगियों को परामर्श देने के लिए अपोलो ग्लेनईगल्स ओपीडी के विश्वप्रख्यात चिकित्सक डॉ शुशांन मुखर्जी व डॉ सुब्रो बनर्जी उपस्थित होंगे. यह जानकारी सेंटर के सदस्य कुमार शैवाल ने दी. उन्होंने कहा : चिकित्सक परामर्श सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चलेगा. श्री शैवाल ने कहा : इस सेंटर में अपोलो ग्लेनईगल्स ओपीडी का इन्फॉर्मेशन व अप्वाइंटमेंट के लिए सपंर्क कर सकते है. उन्होंने कहा : इसके बाद 7 दिसंबर 2014 को हड्डी रोग संबंधी समस्याओं के रोगियों के लिए सेंटर में चिकित्सक परामर्श लगेगा. जिसमें डॉ टी दास उपस्थित होंगे.

Next Article

Exit mobile version