Dhanbad News: बीबीएमकेयू के दूसरे दीक्षांत समारोह में 195 टॉपरों को मिलेगा गोल्ड मेडल

Dhanbad News: जनवरी 2025 में होगा आयोजन, तैयारियों में जुटा विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग. इसमें यूजी व पीजी के 80-80 तथा अन्य कोर्स के 35 टॉपर छात्र शामिल.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 1:35 AM

Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) का दूसरा दीक्षांत समारोह जनवरी 2025 होगा. विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग में इसकी तैयारी में जुट गया है. दूसरे दीक्षांत समारोह में यूजी व पीजी के तीन-तीन सत्र के छात्रों को डिग्री प्रदान की जायेगी. इनके साथ ही यूजी वोकेशनल तीन, यूजी जेनरल तीन, एलएलबी के चार, बीएड तीन, एमएड तीन, एमबीबीएस तीन, बीएस नर्सिंग एक और बीए-एलएलबी के एक सत्र के छात्रों को डिग्री प्रदान की जायेगी. इस समारोह में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी.

10 कोर्सेज के 195 टॉपरों को मिलेगा गोल्ड

दीक्षांत समारोह में 10 कोर्सेज के 195 टॉपर विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. इसमें पीजी सत्र (2019-21) के 26 टॉपर, सत्र (2020-22) के 26 और सत्र (2021-23) के 28 विद्यार्थी शामिल है. यूजी सत्र (2018-21) के 25, (2019-22) के 27 और (2020-23) के 28 टॉपर शामिल है. यूजी वोकेशनल सत्र 2018-21 के चार, सत्र 2019-22 के चार और सत्र 2020-23 के चार टॉपर शामिल हैं. यूजी जेनरल कोर्स सत्र 2018-21के तीन, सत्र 2019-22 के दो और सत्र 2020-23के तीन टॉपर शामिल हैं. इनके साथ ही विशेष पाठ्यक्रम एमबीबीएस के तीन, एलएलबी के चार बीए.एलएलबी के एक, बीएड तीन, एमएड तीन और बीएससी नर्सिंग के एक के सत्र के टॉपर छात्र शामिल हैं.

पहली बार पीएचडी के शोधार्थियों को मिलेगी डिग्री

दूसरे दीक्षांत समारोह में पहली बार पीएचडी की डिग्री हासिल करने वाले शोधार्थियों को डिग्री प्रदान दी जायेगी. पीएचडी हासिल करने वाले शोधार्थियों के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन करवाया जायेगा. दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए 25 कमेटियां गठित की गयी है. इसमें व्यवस्था, प्रबंधन, संचालन, सुरक्षा आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version