बुनियादी जरूरतों को पुरा करेंगे : सबा अहमद
संवाददाता,धनबाद. क्षेत्र में पानी ,सड़क, बिजली,कृषि व स्वास्थ्य आदि जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का काम करूंगा. यह बातें झारखंड विकास मोरचा (जेवीएम) से टुंडी प्रत्याशी डॉ सबा अहमद ने सोमवार को नामांकन के बाद पत्रकारों से कही. श्री अहमद ने कहा कि मैं जनता के बीच सिर्फ विकास के मुद्दों को लेकर आया […]
संवाददाता,धनबाद. क्षेत्र में पानी ,सड़क, बिजली,कृषि व स्वास्थ्य आदि जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का काम करूंगा. यह बातें झारखंड विकास मोरचा (जेवीएम) से टुंडी प्रत्याशी डॉ सबा अहमद ने सोमवार को नामांकन के बाद पत्रकारों से कही. श्री अहमद ने कहा कि मैं जनता के बीच सिर्फ विकास के मुद्दों को लेकर आया हूं. जीत के छह माह में ही स्थानीय नीति बनायेंगे. जनता अपना आशीर्वाद जरूर मिलेगा.