मासस को जनता चुन चुकी है : आनंद महतो
फोटोबरवापूर्व/बलियापुर. सिंदरी से मासस प्रत्याशी आनंद महतो ने सोमवार को पूर्वी गोविंदपुर गोविंदपुर के दुमदुमी, कुलूडीह, परासी मंडल टोला, परासी, इस्ट इंडिया मोड़, बरवापूर्व, रामपुर, पहाड़पुर, गरगरो, तीलाबनी, आसना, बड़देही तथा बलियापुर के सापटा व जगदीश में जनसंपर्क व नुक्कड़ सभा की. उन्होंने कहा कि मासस को जनता चुन चुकी है. इससे विरोधियों में खलबली […]
फोटोबरवापूर्व/बलियापुर. सिंदरी से मासस प्रत्याशी आनंद महतो ने सोमवार को पूर्वी गोविंदपुर गोविंदपुर के दुमदुमी, कुलूडीह, परासी मंडल टोला, परासी, इस्ट इंडिया मोड़, बरवापूर्व, रामपुर, पहाड़पुर, गरगरो, तीलाबनी, आसना, बड़देही तथा बलियापुर के सापटा व जगदीश में जनसंपर्क व नुक्कड़ सभा की. उन्होंने कहा कि मासस को जनता चुन चुकी है. इससे विरोधियों में खलबली मच गयी है. कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, गरीबी, सिंचाई, पेयजल, रोजगार, स्वास्थ्य आदि समस्याओं का समाधान मासस ही कर सकती है. पूर्वी गोविंदपुर में रामचंद्र विश्वकर्मा, कुदूस अंसारी, अनिल मंडल, मंटू पटवार, फटीक मंडल, बशीर काजी, मुश्ताक शेख, फिरोज अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, हनीफ अंसारी, उसमान अंसारी, हुसैन अंसारी, साबिर अंसारी, शहीद अंसारी, गांधी अंसारी, जाकिर अंसारी, रुस्तम अंसारी, एनुल अंसारी, मसूद अंसारी, पप्पू अंसारी, बलियापुर में गणेश महतो, देवाशीष पांडेय, आशु महतो, कृष्णा दां, अविनाश महतो, शेख छोटू आदि मौके पर मौजूद थे.