दुदानी ने किया शक्ति प्रदर्शन
गोविंदपुर/ सिंदरी . सिंदरी के निर्दलीय उम्मीदवार शरत दुदानी ने नामांकन जुलूस के बहाने सोमवार को शक्ति प्रदर्शन किया. अग्रसेन भवन गोविंदपुर से निकले जुलूस में दमदार भीड़ थी. श्री दुदानी ने ऊपर बाजार दुर्गा मंदिर, वाणी मंदिर एवं कोलाकुसमा काली मंदिर में पूजा की. नेताजी सुभाष चंद्र बोस, श्यामल चक्रवर्ती, रणधीर प्रसाद वर्मा की […]
गोविंदपुर/ सिंदरी . सिंदरी के निर्दलीय उम्मीदवार शरत दुदानी ने नामांकन जुलूस के बहाने सोमवार को शक्ति प्रदर्शन किया. अग्रसेन भवन गोविंदपुर से निकले जुलूस में दमदार भीड़ थी. श्री दुदानी ने ऊपर बाजार दुर्गा मंदिर, वाणी मंदिर एवं कोलाकुसमा काली मंदिर में पूजा की. नेताजी सुभाष चंद्र बोस, श्यामल चक्रवर्ती, रणधीर प्रसाद वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जन-जन की वाणी, शरत दुदानी-शरत दुदानी के नारे लगाये जा रहे थे. जुलूस में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, कमल सिंह, कृष्णलाल रूंगटा, जगदीश अग्रवाला, शंभुनाथ अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, किशन अग्रवाल, भाजपा नेता बलराम साव, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष दिनेश मंडल, पंकज सिंह, नवल किशोर सिंह चौधरी, पार्षद कृष्णा अग्रवाला, हाजी गाजीमुद्दीन अंसारी, प्रयाग कुंभकार, रामनारायण भगत, डीएन सिंह, जिप सदस्य सुमिता दास, मुखिया सबिता बनर्जी, संजीव राणा, सोहराब अंसारी, मोबीन अंसारी, सुदर्शन सिंह, सुभाष गिरि, दिलीप पांडेय, राजकुमार गिरि, अमर मंडल, जितेश जायसवाल, संजय साव, सुजीत मंडल, ओम प्रकाश बजाज, एलएन सेन, वी विश्वकर्मा, आरपी सरिया, जितेंद्र सिंह, गोपाल महतो, नंदलाल सिंह, शैलेश राय,राजा दास, आरके राय आदि मौजूद थे. इसके पहले सिंदरी से भी इनके समर्थकों ने बाइक जुलूस निकाला.