70 हजार के साथ पकड़ा गया
बेंगाबाद. गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर खंडोली मोड़ के पास उड़न दस्ता और बेंगाबाद पुलिस ने एक व्यक्ति को 70 हजार नगद के साथ पकड़ा. जांच के दौरान पता चला कि जमुआ के चिलगा का रहनेवाला बद्री नारायण महतो 70 हजार रुपये नगद लेकर जा रहा है. उड़न दस्ता के उमेश चंद्र सुधाकर व एएसआइ रामाशीष […]
बेंगाबाद. गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर खंडोली मोड़ के पास उड़न दस्ता और बेंगाबाद पुलिस ने एक व्यक्ति को 70 हजार नगद के साथ पकड़ा. जांच के दौरान पता चला कि जमुआ के चिलगा का रहनेवाला बद्री नारायण महतो 70 हजार रुपये नगद लेकर जा रहा है. उड़न दस्ता के उमेश चंद्र सुधाकर व एएसआइ रामाशीष प्रसाद सिंह की पूछताछ में बद्री ने बताया कि वह धान बेच कर जा रहा है. इसके बाद बद्री को छोड़ दिया गया.