पैनल से दुर्गापुर मिशन अस्पताल को हटाने की मांग
बीसीसीएल सीएमडी को यूनियन ने सौंपा ज्ञापनधनबाद. कोयला भवन में कार्यरत सैकड़ों कर्मियों समेत सभी यूनियन के नेताओं ने मिशन अस्पताल, दुर्गापुर को बीसीसीएल के पैनल से हटाने का आग्रह किया है. इससे संबंधित हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन कंपनी के सीएमडी टीके लाहिड़ी को सोमवार को दिया गया. ज्ञापन में कहा गया है कि वर्षों से […]
बीसीसीएल सीएमडी को यूनियन ने सौंपा ज्ञापनधनबाद. कोयला भवन में कार्यरत सैकड़ों कर्मियों समेत सभी यूनियन के नेताओं ने मिशन अस्पताल, दुर्गापुर को बीसीसीएल के पैनल से हटाने का आग्रह किया है. इससे संबंधित हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन कंपनी के सीएमडी टीके लाहिड़ी को सोमवार को दिया गया. ज्ञापन में कहा गया है कि वर्षों से मिशन अस्पताल बीसीसीएल के पैनल में शामिल है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां से रेफर किये अनेक अधिकारियों एव कर्मियों की असामयिक मृत्यु समुचित इलाज न हो पाने के कारण हो गयी है. इस कारण मुख्यालय समेत पूरी कंपनी के कर्मियों मंे दहशत व्याप्त है. मजदूरों, अधिकारियों के हितों का ध्यान रखते हुए अस्पताल को तत्काल कंपनी के पैनल से हटाया जाये. साथ ही जो कर्मी केंद्रीय अस्पताल में इलाजरत हैं और उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है, उन्हें बिना देर किये तत्काल उनके इच्छानुसार बाहर के अस्पताल में रेफर किया जाये. ज्ञापन पर ओम सिंह (भामसं), उदय कुमार सिंह (स्टाफ को-ऑर्डिनेशन), भुवनेश्वर सिंह (जमसं), एके दुबे (धकोकस), एके मिश्रा (बीसीकेयू), संतोष कुमार (जमसं), धीरेंद्र कुमार सिंह, केपी सिंह, अशोक कुमार वर्मा, अनिल कुमार, अभिषेक शर्मा, शंकर बनर्जी, डीके सिंह, राजेश कुमार चौबे, उमेश मंडल, एएल सिंह, श्याम नारायण सिंह, अंतरा राय, बी मुखोपध्याय, आर सिन्हा समेत सैकड़ों कर्मियों ने हस्ताक्षर किये हैं.