मन्नान, जलेश्वर, संजीव सहित 25 ने किया नामांकन
मुख्य संवाददाता, धनबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए सोमवार को 25 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इसमें मंत्री मो. मन्नान मल्लिक, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, अपर्णा सेनगुप्ता, डा. सबा अहमद समेत संजीव सिंह व गणेश मिश्र शामिल हैं. नामांकन दाखिल करने के लिए सुबह से प्रत्याशी आने लगे. झरिया से भाजपा प्रत्याशी नामांकन […]
मुख्य संवाददाता, धनबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए सोमवार को 25 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इसमें मंत्री मो. मन्नान मल्लिक, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, अपर्णा सेनगुप्ता, डा. सबा अहमद समेत संजीव सिंह व गणेश मिश्र शामिल हैं. नामांकन दाखिल करने के लिए सुबह से प्रत्याशी आने लगे. झरिया से भाजपा प्रत्याशी नामांकन शुरू होने के निर्धारित समय पूर्वाह्न 11 बजे से पहले समाहरणालय पहुंच गये. इसी तरह धनबाद विधानसभा से नामांकन करने वाले मंत्री मन्नान मल्लिक भी 11 बजे के करीब ही अनुमंडल कार्यालय पहुंच गये. कहां से किसने भर परचेधनबाद : मन्नान मल्लिक (कांग्रेस), रमेश राही (जेवीएम), प्रिय विकास रंजन (बहुजन मुक्ति पार्टी).झरिया : संजीव सिंह (झरिया), तरुण साव ( फॉरवर्ड ब्लॉक) तथा योगेंद्र यादव (जेवीएम). सिंदरी : मन्नू आलम (झामुमो), संतोष कुमार महतो (सीपीएम), रेखा मंडल (झाविमो), राम प्रसाद सिंह (फारवर्ड ब्लॉक), हीरा लाल शंखवार (झापीपा) समेत शरत दुदानी, अनंत कुमार, प्रदीप मोहन सहाय व उमा चरण महतो.निरसा : गणेश मिश्र (भाजपा), अपर्णा सेनगुप्ता (फॉरवर्ड ब्लॉक) टरच मुर्मू (झापीपा).टुंडी : राज किशोर महतो (आजसू), डा. सबा अहमद (जेवीएम), विष्णु मरांडी (निर्दलीय) व नुनू लाल मुर्मू (झामुमो)बाघमारा : जलेश्वर महतो (जदयू), संजीव कुमार महतो (सीपीआइ) एवं शंकर बेलदार (सपा).