धनबाद की लडि़कयों ने जीते 11 पदक

धनबाद. कोलकाती में आयोजित राष्ट्रीय महिला कराटे में धनबाद की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत व नौ कांस्य पदक जीते. संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल की सोनिया हांसदा ने कुमिते का स्वर्ण पदक जीता. शीतल को रजत व जूही , आयुषि मितल, श्रुति गुप्ता तथा श्रुति कुमारी के कांस़्य पदक मिला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 1:02 AM

धनबाद. कोलकाती में आयोजित राष्ट्रीय महिला कराटे में धनबाद की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत व नौ कांस्य पदक जीते. संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल की सोनिया हांसदा ने कुमिते का स्वर्ण पदक जीता. शीतल को रजत व जूही , आयुषि मितल, श्रुति गुप्ता तथा श्रुति कुमारी के कांस़्य पदक मिला. दून पब्लिक स्कूल की रितु कुमारी को कांस्य, रिचा को कांस्य व सरिता को कांस्य मिला. सभी सफल खिलाडि़यों को कोच रंजीत केसरी, संत जेवियर के प्राचार्य आरपी तिवारी, जेएन सिंह ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version