हर वक्त जनता के लिए उपलब्ध : संजीव
नामांकन दाखिल करने के बाद झरिया से भाजपा प्रत्याशी संजीव सिंह ने कहा कि वह 24 घंटे झरिया की जनता के लिए उपलब्ध हैं. वर्ष 1977 से ही कतरास मोड़ झरिया में जमसं कार्यालय खुला है. वहां हर दिन लोगों की समस्याओं के निदान की कोशिश करते हैं. झरिया में किसी पार्टी का कोई कार्यालय […]
नामांकन दाखिल करने के बाद झरिया से भाजपा प्रत्याशी संजीव सिंह ने कहा कि वह 24 घंटे झरिया की जनता के लिए उपलब्ध हैं. वर्ष 1977 से ही कतरास मोड़ झरिया में जमसं कार्यालय खुला है. वहां हर दिन लोगों की समस्याओं के निदान की कोशिश करते हैं. झरिया में किसी पार्टी का कोई कार्यालय नहीं है. चुनाव जीतने के बाद झरिया में कल्याणकारी योजनाएं को तेजी से धरातल पर उतारेंगे.