एड्स मरीज को टीबी का भी खतरा : डॉ जयंत

धनबाद: एड्स मरीजों को टीबी का खतरा होता है. इसी तरह टीबी के मरीज को भी एड्स का खतरा हो सकता है. अज्ञानतावश मरीज इसे नहीं समझ पाते हैं. ऐसे मरीजों को जागरूक करने की जरूरत है. उक्त बातें जिला एड्स कंट्रोल सोसाइटी के नोडल व यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जयंत कुमार ने वीर कुंवर सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 7:10 AM

धनबाद: एड्स मरीजों को टीबी का खतरा होता है. इसी तरह टीबी के मरीज को भी एड्स का खतरा हो सकता है. अज्ञानतावश मरीज इसे नहीं समझ पाते हैं. ऐसे मरीजों को जागरूक करने की जरूरत है.

उक्त बातें जिला एड्स कंट्रोल सोसाइटी के नोडल व यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जयंत कुमार ने वीर कुंवर सिंह नगर, सरायढेला में एड्स मरीजों के लिए आयोजित प्रशिक्षण के दौरान कहीं. इस दौरान शिविर में एड्स पीड़ित 30 महिला-पुरुषों ने भाग लिया.

डॉ कुमार ने कहा कि समय-समय पर टीबी व एड्स मरीजों को जांच करवानी चाहिए. अधिकांश एड्स मरीजों को बाद में टीबी हो जाता है. इस दौरान मरीजों से दूसरे अन्य पीड़ितों को भी जागरूक करने की अपील की गयी. कार्यक्रम केयर इंडिया व जीडीएलएन प्लस नेटवर्क ने आयोजित किया. मौके पर केयर के सुतीर्थ सान्याल, प्रोजेक्ट मैनेजर बैजनाथ दत्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version