वन विभाग ने बांटा मुआवजा
चित्र परिचय:39. चेक देते अधिकारीडुमरी. वन विभाग की ओर से मंगलवार को हाथी के हमले से प्रभावित 34 परिवारों के बीच मुआवजा राशि के रूप में करीब तीन लाख रुपये वितरित किया गया. वन विभाग के अरुण किस्पोटा, डुमरी के वन प्रमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार व ससारखो पंचायत के मुखिया कमलपति मंडल ने पीडि़त परिवार […]
चित्र परिचय:39. चेक देते अधिकारीडुमरी. वन विभाग की ओर से मंगलवार को हाथी के हमले से प्रभावित 34 परिवारों के बीच मुआवजा राशि के रूप में करीब तीन लाख रुपये वितरित किया गया. वन विभाग के अरुण किस्पोटा, डुमरी के वन प्रमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार व ससारखो पंचायत के मुखिया कमलपति मंडल ने पीडि़त परिवार को सरकार द्वारा प्रदत्त मुआवजा की राशि प्रदान की. बता दें कि नौ मार्च को हाथी के हमले की चपेट में आने से तुलिया देवी की मौत हो गयी थी. मौके पर तुलिया देवी के पुत्र सहदेव महतो को दो लाख रुपया दिया गया. इसके अलावा नारायणपुर, वेदपुर, नारो, नावासार, खुद्दीसार, नारंगी, गुलीदाड़ी व खुटरगुरहो के राजू राम, कर्मा टुड्डू, कजरी देवी, सावित्री देवी, हेमंती देवी, उर्मिला देवी, खुबलाल महतो, गणपत महतो समेत 33 अन्य लोगों को मुआवजा की राशि दी गयी.