च्ंादनकियारी विधानसभा को समस्या मुक्त करना ही लक्ष्य : अमर
प्रतिनिधि, चंदनकियारीझाविमो प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी ने मंगलवार को पार्वती महतो जोन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से कंघी छाप पर वोट देने की अपील करते हुए कहा कि इस बार चंदनकियारी की जनता परिवर्तन के मूड में है. उन्होंने कहा कि जनता हमें मौका देती है तो चंदनकियारी विधानसभा को समस्या मुक्त […]
प्रतिनिधि, चंदनकियारीझाविमो प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी ने मंगलवार को पार्वती महतो जोन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से कंघी छाप पर वोट देने की अपील करते हुए कहा कि इस बार चंदनकियारी की जनता परिवर्तन के मूड में है. उन्होंने कहा कि जनता हमें मौका देती है तो चंदनकियारी विधानसभा को समस्या मुक्त करना ही पार्टी का लक्ष्य होगा. इसके तहत आज तक ढिबरी युग में जी रहे 56 गांवों में रोशनी पहुंचायी जायेगी तथा भ्रष्टाचार का उन्मूलन किया जायेगा. इस दौरान उन्होंने विधानसभा के आद्रकुड़ी, फुसरो, लंका, डाबर बहाल, घाघरी, हुटु पाथर, पारबहाल, कलियादाग, खेदाडीह, मोदीडीह, यशपुर, पलाश डाबर, नवाडीह, बोआ, सीमाबाद, कुशटांड़ आदि गांवों के लोगों से समर्थन मांगा. कई लोगों ने मौके पर झाविमो की सदस्यता भी ग्रहण की. जनसंपर्क अभियान में सरोज महतो, देवेन महतो, चंडी महतो, अकलू महतो, फणीभूषण महतो, मलिंद्र नाथ महतो, अश्विनी महतो, हाराधन महतो, हाकिम असंारी आदि शामिल थे.