ढपोरशंखी बयान व शिलान्यास के लिए जाने जायेंगे विधायक : राजकिशोर
कैप्सन : बैठक को संबोधित करते आजसू के केंद्रीय महासचिव संतोष महतो.-गोमो में भाजपा व आजसू कार्यकर्ताओं की बैठक में हुई चुनाव पर चर्चा गोमो. टुंडी से आजसू प्रत्याशी राजकिशोर महतो की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा और आजसू प्रखंड कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक गोमो स्थित अतिथि पैलेस में हुई. मुख्य अतिथि राजकिशोर […]
कैप्सन : बैठक को संबोधित करते आजसू के केंद्रीय महासचिव संतोष महतो.-गोमो में भाजपा व आजसू कार्यकर्ताओं की बैठक में हुई चुनाव पर चर्चा गोमो. टुंडी से आजसू प्रत्याशी राजकिशोर महतो की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा और आजसू प्रखंड कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक गोमो स्थित अतिथि पैलेस में हुई. मुख्य अतिथि राजकिशोर महतो ने कहा कि स्थानीय विधायक का दस वर्षों का कार्यकाल ढपोरशंखी बयान, शिलान्यास और शिलापट्ट के लिए जाना जायेगा़ बिनोद बाबू का सपना यह नहीं था कि शिक्षा के नाम पर कॉलेज का निर्माण करा कर वहां के पदों पर स्वयं कुंडली मारकर बैठ जायें. विशिष्ट अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव संतोष कुमार महतो ने कहा कि अपने कार्यकाल में विधायक ने स्कील नहीं, स्कीम पर काम किया है़ जो स्वयं के फंड में भ्रष्टाचार नहीं मिटा पाया, वह सरकारी संस्थानों से भ्रष्टाचार कैसे मिटायेगा. समय आ गया है, जब जनता एनडीए की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है़ इस दौरान झामुमो नेता सुरेंद्र यादव पार्टी छोड़कर कर आजसू का दामन थामे. उनका स्वागत माला पहना कर किया गया़ मौके पर हैदर अली, सुरेश अग्रवाला, भवानी महतो, सुरेश महतो, तुलसी महतो, सोना साव, योगेश, पुनीत रजक, छात्र नेता विकास महतो, रवि सिंह, अप्पू दा, अनूप वर्णवाल, मुखिया नरेश महतो, मधु देवी, कविता वर्णवाल आदि उपस्थित थीं. अध्यक्षता गिरिजा शंकर उपाध्याय, संचालन सुरेश बढ़ई एवं धन्यवाद ज्ञापन मिथिलेश दुबे ने किया.