13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टुंडी में 36 मलेरिया पीडि़त, तीन की मौत

स्वास्थ्य विभाग ने लिया पांच का सैंपल वरीय संवाददाता, धनबादटुंडी के कदैंया व केसका में मलेरिया पीडि़तों के पास दस दिन बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. यहां एक सप्ताह के अंदर दो लोगों की मौत हो गयी. टीम ने मंगलवार को यहां 36 लोगों को बुखार से पीडि़त पाया. वहीं जांच के लिए पांच […]

स्वास्थ्य विभाग ने लिया पांच का सैंपल वरीय संवाददाता, धनबादटुंडी के कदैंया व केसका में मलेरिया पीडि़तों के पास दस दिन बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. यहां एक सप्ताह के अंदर दो लोगों की मौत हो गयी. टीम ने मंगलवार को यहां 36 लोगों को बुखार से पीडि़त पाया. वहीं जांच के लिए पांच लोगों का सैंपल लिया. विभाग जांच रिपोर्ट के बाद आगे इलाज करेगा. मजे की बात यह है कि इसी जगह पर मलेरिया विभाग की टीम 19 नवंबर को गयी थी, लेकिन उसे मरीज नहीं मिला था. आज जिला महामारी नियंत्रण की टीम पहुंची, तो बुखार पीडि़तों का पता चला. टीम डॉ जयंत कुमार के निर्देश पर पहुंची थी. सप्ताह भर में जिनकी मौत हुई कदैंया के कुम्हार टोली निवासी जाफर अंसारी की बेटी व एक अन्यदक्षिणी टुंडी के तकीपुर निवासी चांदनी कुमारी (15)विभाग के पास दवा नहीं मलेरिया नियंत्रण पर लाख दावे करने वाले विभाग के काम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जरूरी दवा (एसीटी) भी नहीं है. इस कारण इसकी जगह पर दूसरी दवा दी जा रही है. इसी के मद्देनजर मुख्य सचिव ने धनबाद सहित कई जिलों को इलेक्शन के फंड से मलेरिया आदि की दवाएं खरीदने का निर्देश दिया है. कहा गया कि चुनाव के मौसम में बीमार लोगों पर विशेष नजर रखनी है. बीमारी के कारण लोग वोट से वंचित नहीं हो इसका ख्याल रखना है. कोट वहां बुखार से 36 मरीज मिले हैं. इसमें पांच लोगों का सैंपल लिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. मरीजों पर सक्रियता से नजर रखी जा रही है. डॉ जयंत कुमार, नोडल पदाधिकारी, आइडीएसपी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें