झामुमो प्रत्याशी मन्नू ने किया जनसंपर्क
फोटो मेल में हे़बरवाअड्डा़ सिंदरी के झामुमो प्रत्याशी मन्नू आलम ने मंगलवार को बरवाअड्डा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया. सुसनीलेवा, कुर्मीडीह, दामकाड़ाबरवा, शिमलाटांड़, काशीटांड़, भेलाटांड़, भीतिया, खेरटांड़ आदि गांवों में जनसंपर्क के क्रम में श्री आलम ने कहा कि राज्य में हेमंत सरकार ही स्थायी सरकार दे सकती है़ उन्होंने झामुमो के पक्ष […]
फोटो मेल में हे़बरवाअड्डा़ सिंदरी के झामुमो प्रत्याशी मन्नू आलम ने मंगलवार को बरवाअड्डा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया. सुसनीलेवा, कुर्मीडीह, दामकाड़ाबरवा, शिमलाटांड़, काशीटांड़, भेलाटांड़, भीतिया, खेरटांड़ आदि गांवों में जनसंपर्क के क्रम में श्री आलम ने कहा कि राज्य में हेमंत सरकार ही स्थायी सरकार दे सकती है़ उन्होंने झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ मौके पर प्राणचंद हांसदा, पैगाम अली, तसलीम अंसारी, शांतिराम रजवार आदि थे़