झारखंड में भाजपा की लहर : प्रतिभा

धनबाद. झारखंड समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष प्रतिभा पांडेय ने कहा है कि पूरे राज्य में भाजपा की लहर चल रही है. विधानसभा चुनाव में पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलना तय है.मंगलवार को धनबाद दौरे पर आये श्रीमती पांडेय ने कहा कि राज्य की जनता परिवर्तन के मूड में है. झारखंड का गठन भाजपा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 10:03 PM

धनबाद. झारखंड समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष प्रतिभा पांडेय ने कहा है कि पूरे राज्य में भाजपा की लहर चल रही है. विधानसभा चुनाव में पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलना तय है.मंगलवार को धनबाद दौरे पर आये श्रीमती पांडेय ने कहा कि राज्य की जनता परिवर्तन के मूड में है. झारखंड का गठन भाजपा ने ही किया था. भाजपा कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने सांसद पीएन सिंह, निरसा से भाजपा प्रत्याशी गणेश मिश्रा , झरिया प्रत्याशी संजीव सिंह एवं धनबाद प्रत्याशी राज सिन्हा के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी मानस प्रसून भी मौजूद थे.