रेखा मंडल का जनसंपर्क
गोविंदपुर. सिंदरी से झाविमो प्रत्याशी रेखा मंडल ने मंगलवार को जंगलपुर, मटियाला, मोहनपुर, रामपुर, लाहरडीह, पतरिंग, बरियो आदि गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि मैं शहीद की पत्नी हूं. मेरे परिवार ने समाज के लिए बहुत काम किया है. उनके साथ झाविमो नेता बलदेव महतो, मुखिया मंजर आलम, शमीम अंसारी, युनूस अंसारी, शमीम अख्तर, […]
गोविंदपुर. सिंदरी से झाविमो प्रत्याशी रेखा मंडल ने मंगलवार को जंगलपुर, मटियाला, मोहनपुर, रामपुर, लाहरडीह, पतरिंग, बरियो आदि गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि मैं शहीद की पत्नी हूं. मेरे परिवार ने समाज के लिए बहुत काम किया है. उनके साथ झाविमो नेता बलदेव महतो, मुखिया मंजर आलम, शमीम अंसारी, युनूस अंसारी, शमीम अख्तर, खेदन महतो, मिहिर मंडल, सुनील हेंब्रम, पैगाम अली, नूर आलम, अनिल मंडल, सागर मंडल आदि उपस्थित थे.