फूलचंद से जनता नाराज : शरत
सिंदरी. निर्दलीय प्रत्याशी शरत दुदानी ने मंगलवार को सिंदरी में जनसंपर्क किया. उन्होंने सिंदरी के समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों से मिल कर समर्थन मांगा. दुदानी ने कहा कि फूलचंद मंडल से कार्यकर्ता ही नहीं जनता भी नाराज है. उन्होंने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. मौके पर अशोक शर्मा, अरविंद पाठक, संजू महतो, नीरज शर्मा, दुलाल […]
सिंदरी. निर्दलीय प्रत्याशी शरत दुदानी ने मंगलवार को सिंदरी में जनसंपर्क किया. उन्होंने सिंदरी के समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों से मिल कर समर्थन मांगा. दुदानी ने कहा कि फूलचंद मंडल से कार्यकर्ता ही नहीं जनता भी नाराज है. उन्होंने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. मौके पर अशोक शर्मा, अरविंद पाठक, संजू महतो, नीरज शर्मा, दुलाल महतो, विक्रम सिंह आदि मौजूद थे.