देवजानी बनी टीचर एसोसिएशन की नयी अध्यक्ष

एसएसएलएनटी कॉलेज में टीचर्स एसोसिएशन का पुनर्गठनधनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में मंगलवार को हुई टीचर्स एसोसिएशन की बैठक में कमेटी का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से डॉ देवजानी विश्वास को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि प्रो संध्या बोस तथा सुनंदा कुमारी को उपाध्यक्ष चुना गया है. सिंडिकेट सदस्य प्रो सरिता श्रीवास्तव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 10:03 PM

एसएसएलएनटी कॉलेज में टीचर्स एसोसिएशन का पुनर्गठनधनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में मंगलवार को हुई टीचर्स एसोसिएशन की बैठक में कमेटी का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से डॉ देवजानी विश्वास को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि प्रो संध्या बोस तथा सुनंदा कुमारी को उपाध्यक्ष चुना गया है. सिंडिकेट सदस्य प्रो सरिता श्रीवास्तव को कमेटी में सचिव तथा डॉ चंचला वर्मा तथा डॉ नीलू कुमारी को संयुक्त सचिव बनाया गया है. कोषाध्यक्ष एनएसएस के पूर्व को-ऑर्डिनेटर डॉ नकुल प्रसाद को बनाया गया है. एसोसिएशन के नये पदधारियों के चयन पर कॉलेज के टीचिंग व नन टीचिंग विभाग के कर्मियों ने उन्हें बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version