अशोक, भास्कर आज करेंगे नामांकन

धनबाद. चौथे चरण के नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन बुधवार को झामुमो के अशोक मंडल( निरसा), कांग्रेस के भास्कर ओझा ( टुंडी), समाजवादी पार्टी के अहमद हुसैन अंसारी ( सिंदरी ), बाघमारा क्षेत्र के मासस से अब्दुल जब्बार, धनबाद से जुगल किशोर रिटोलिया (समता पार्टी ) सहित अन्य प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 10:03 PM

धनबाद. चौथे चरण के नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन बुधवार को झामुमो के अशोक मंडल( निरसा), कांग्रेस के भास्कर ओझा ( टुंडी), समाजवादी पार्टी के अहमद हुसैन अंसारी ( सिंदरी ), बाघमारा क्षेत्र के मासस से अब्दुल जब्बार, धनबाद से जुगल किशोर रिटोलिया (समता पार्टी ) सहित अन्य प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.