भाजपा चुनाव संचालन समिति का गठन
बरवाअड्डा. गोविंदपुर भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष सुजीत प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में बैठक बरवाअड्डा में हुई़ बैठक में चुनाव संबंधित रणनीति पर विचार विमर्श किया गया एवं चुनाव संचालन समिति का गठन किया़ बैठक में 11 सदस्यीय चुनाव समिति में निर्मल कुमार मिश्रा संयोजक, राधु रजवार सह संयोजक, महेश महतो, सुमित प्रसाद चौधरी, मदन महतो, सुधाकर […]
बरवाअड्डा. गोविंदपुर भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष सुजीत प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में बैठक बरवाअड्डा में हुई़ बैठक में चुनाव संबंधित रणनीति पर विचार विमर्श किया गया एवं चुनाव संचालन समिति का गठन किया़ बैठक में 11 सदस्यीय चुनाव समिति में निर्मल कुमार मिश्रा संयोजक, राधु रजवार सह संयोजक, महेश महतो, सुमित प्रसाद चौधरी, मदन महतो, सुधाकर शर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, गोपाल पांडेय, धनीराम महतो, बमबम साव, राजेश प्रसाद सिंह चौधरी आदि को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गयी़