डब्ल्यूसीएल के नये कार्मिक निदेशक बने डॉ संजय कुमार
संवाददाता,धनबाद. डॉक्टर संजय कुमार डब्ल्यूसीएल के नये कार्मिक निदेशक होंगे. उनके चयन की घोषणा मंगलवार को लोक उपक्रम चयन बोर्ड ने की. मंगलवार को हुए साक्षात्कार में कुल 15 लोगों को शामिल किया गया था. उनमें कोल इंडिया से दस व पांच अन्य स्थानों से थे. इससे पूर्व डब्ल्यूसीएल के कार्मिक निदेशक के पद पर […]
संवाददाता,धनबाद. डॉक्टर संजय कुमार डब्ल्यूसीएल के नये कार्मिक निदेशक होंगे. उनके चयन की घोषणा मंगलवार को लोक उपक्रम चयन बोर्ड ने की. मंगलवार को हुए साक्षात्कार में कुल 15 लोगों को शामिल किया गया था. उनमें कोल इंडिया से दस व पांच अन्य स्थानों से थे. इससे पूर्व डब्ल्यूसीएल के कार्मिक निदेशक के पद पर डब्ल्यूसीएल के सीएमडी आरआर मिश्रा थे. श्री मिश्रा के सीएमडी बनने के बाद से ही डीपी का पद रिक्त था. श्री कुमार 2010 से कोल इंडिया में महाप्रबंधक (इइ) के पद अपनी सेवा दे रहे हैं. इसके पहले वह गेल में प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे.ये हुए साक्षात्कार में शामिल डब्ल्यूसीएल के निदेशक कार्मिक के पद के दिल्ली में हुए साक्षात्कार में बीसीसीएल से सोलामन कुदादा, सीसीएल से गोपाल प्रसाद, एमसीएल से आरके झा, कोल इंडिया से डॉ संजय कुमार व प्रवीण कुमार आदि शामिल हुए. बीसीसीएल के कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के महामंत्री भवानी बंद्योपाध्याय ने डॉ संजय कुमार को डब्ल्यूसीएल के नये डीपी बनने पर बधाई दी है.