बीएसएस की पूर्व प्रभारी प्राचार्या को शो-कॉज
धनबाद: गलत ढंग से नियुक्ति मामले में बीएसएस महिला कॉलेज की पूर्व प्रभारी प्राचार्य वीणा शर्मा को कॉलेज के शासी निकाय ने शो-कॉज किया है. प्रो शर्मा वर्तमान कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस की व्याख्याता पद पर सेवारत हैं. क्या है मामला : 1994 में जब वह कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य हुआ करती थीं, उस समय […]
धनबाद: गलत ढंग से नियुक्ति मामले में बीएसएस महिला कॉलेज की पूर्व प्रभारी प्राचार्य वीणा शर्मा को कॉलेज के शासी निकाय ने शो-कॉज किया है. प्रो शर्मा वर्तमान कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस की व्याख्याता पद पर सेवारत हैं.
क्या है मामला : 1994 में जब वह कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य हुआ करती थीं, उस समय बिना पर्याप्त कागजात के कॉलेज में फिजिक्स के प्रो. बीबी शर्मा तथा उनकी पत्नी संगीता कुमारी की नियुक्त कर ली थी. लगभग 25 साल से सेवारत प्रो. बीबी शर्मा उनकी पत्नी प्रो. संगीता कुमार की गलत ढंग से नियुक्ति मामले में निलंबित कर दिया गया है. वर्तमान प्राचार्य डॉ करुणा ने बताया कि प्रो वीणा शर्मा को भी इसी मामले में शो-कॉज किया गया है कि बिना पर्याप्त कागजात व अर्हता पूरी किये उक्त व्याख्याता दंपति का नियुक्ति कैसे हुई.