11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भौंरा नीचे बाजार में निगम का ढाई लाख का मॉडयूलर शौचालय बना कूड़ेदान

धनबाद नगर निगम की ओर ढाई की लागत से वार्ड 39 अंतर्गत भौंरा नीचे बाजार सब्जी पट्टी दुर्गा मंदिर के समीप बनाया गया मॉडयूलर शौचालय पानी के अभाव में कूड़ेदान बन गया है.

शौचालय में नहीं है पानी की व्यवस्था, चार टंकियां, दरवाजे, बेसिन, नल-पाइप हो गयी चोरी

झरिया.

धनबाद नगर निगम की ओर ढाई की लागत से वार्ड 39 अंतर्गत भौंरा नीचे बाजार सब्जी पट्टी दुर्गा मंदिर के समीप बनाया गया मॉडयूलर शौचालय पानी के अभाव में कूड़ेदान बन गया है. पूरा शौचालय कूड़ा-कर्कट से भर गया है. देखरेख के अभाव में शौचालय में लगी चार पानी टंकियां, दरवाजे, दो बेसिन, नल व पाइप आदि चोरी हो चुकी है. मॉड्यूलर शौचालय का निर्माण के बाद उपयोग नहीं होने से लोगों में निगम के प्रति आक्रोश है.

उद्घाटन के बाद कभी नहीं हुआ उपयोग :

भौंरा नीचे बाजार सब्जी पट्टी के दुकानदारों, सब्जी बेचने वाली महिलाओं के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत ढाई लाख की लागत से पुरुष व महिला के लिए दो कमरे का मॉडयूलर शौचालय बनाया गया है. लोगों का कहना है कि उद्घाटन के बाद कभी इस शौचालय का उपयोग नहीं हुआ. पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके चलते शौचालय कूड़ेदान बन गया. आसपास के लोग व दुकानदार शौचालय में कूड़ा-कचरा फेंकते हैं. शौचालय के पास गंदगी का अंबार लग गया है. शौचालय के पास दिन-रात सूअरों व कुत्तों का बसेरा रहता है. इस ओर निगम का कोई ध्यान नहीं है.

शौचालय बना कर पानी की व्यवस्था करना भूल गया निगम : पूर्व पार्षद

इस संबंध में नगर निगम के वार्ड 39 के पूर्व पार्षद शिवकुमार यादव का कहना है कि निगम शौचालय बना कर पानी की व्यवस्था करना भूल गया है. पानी के अभाव में मॉड्यूलर शौचालय का उपयोग नहीं हो सका. कई बार निगम को पत्राचार किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

सुलभ इंटरनेशनल को करनी है देखरेख : सहायक नगर आयुक्त

इस संबंध में नगर निगम सिंदरी अंचल के सहायक नगर आयुक्त सर्जिन मरांडी का कहना है कि मॉड्यूलर शौचालय की व्यवस्था की देखरेख शुलभ इंटरनेशनल संस्था को करनी है. मामला संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसी बात है, तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें