Dhanbad News:रिटायर्ड डीवीसीकर्मी के आवास से ढाई लाख की चोरी

Dhanbad News:मैथन ओपी क्षेत्र के तेतुलडांगा में रिटायर्ड डीवीसीकर्मी ददन मिश्रा के बंद आवास का चोरों ने ताला तोड़ कर जेवरात समेत करीब ढाई लाख की संपत्ति चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 12:40 AM

Dhanbad News:मैथन ओपी क्षेत्र के तेतुलडांगा गांव के पास डीवीसी के रिटायर्ड कर्मी ददन मिश्रा के बंद आवास का चोरों ने गुरुवार की रात ताला तोड़ कर सोना, चांदी, सिल्क की साड़ियां समेत करीब ढाई लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में ददन मिश्रा ने मैथन ओपी में शिकायत की है. उन्होंने बताया कि वह निजी काम से आवास में ताला बंद कर मैथन से बाहर गयेथे. लोगों ने शुक्रवार की सुबह बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है. मैथन पहुंचने पर पाया कि घर का अलमीरा तोड़ कर चोरों ने सोने की अंगूठी, कानबाली, चेन, पायल, सिल्क की साड़ी समेत ढाई लाख की संपत्ति चोरी कर ली. मैथन पुलिस छानबीन कर रही है.

किराना दुकान के गोदाम का ताला तोड़ 1.80 लाख के सामान चोरी

कालूबथान ओपी क्षेत्र के केलियासोल मोड़ स्थित अजय किराना दुकान के गोदाम का ताला तोड़ कर गुरुवार की रात चोरों ने एक लाख 80 हजार के सामान चोरी कर ली. दुकान संचालक अजय गोराईं ने इस संबंध में कालूबथान ओपी में शिकायत की है. श्री गोराई ने बताया कि गुरुवार की रात नौ बजे दुकान बंद कर घर गये थे. शुक्रवार की सुबह लोगों ने सूचना दी कि दुकान के गोदाम का दरवाजा खुला है. वहां पहुंचने पर देखा कि गोदाम का ताला टूटा था. अंदर सामान बिखरे थे. गोदाम से एक पेटी काजू, एक पेटी किसमिस, सात पेटी सलोनी सरसों तेल, चार पेटी रिफाइन तेल, लक्स साबुन दो पेटी, लाइफबॉय साबुन दो पेटी, एक पेटी हरलिक्स, चायपती दो बोरा गायब थे. लगभग एक लाख 80 हजार के सामान चोर ले गये. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version